Current Affairs 2021 in Hindi for Competitive Exams

Daily Current Affairs 2021 in Hindi : डेली करेंट अफेयर्स 2021 हिंदी भाग - 4

Current Affairs 2021 in Hindi for Competitive Exams

सरकारी नौकरी पाने के लिए और परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी होता है अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढ़ाना। सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से जीके (सामान्य ज्ञान) एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में उम्मीदवार को गिरा भी सकता है और उठा भी सकता है। अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरुरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने World_Polity आपके लिए करेंट अफेयर्स Current Affairs 2021 in Hindi के कुछ जरुरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं। जीके के यह प्रश्न डेली करेंट अफेयर्स 2021 - Daily Current Affairs 2021 in Hindi से जुड़े हुए हैं जिनको पढ़ने से और याद रखने से आपको परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी। अब आप हमारे इस पेज से डेली करेंट अफेयर्स 2021 Current Affairs 2021 in Hindi के प्रश्न पढ़ सकते हैं।

Current affairs in hindi 2021 is one among the foremost relevant and important parts of the Exams like UPSC/APSC/SSC/RRB/IBPS/PNRD/NDA and other Exams. 

Current Affairs 2021 in Hindi : करेंट अफेयर्स 2021 हिंदी  

61. इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटी कब मनाया गया है ?
Ans. 31 मार्च

62. किस राज्य सरकार ने राज्य में प्रवेश से पहले निगेटिव RT-PCR टेस्ट को अनिवार्य किया है ?
Ans. उत्तराखंड

63. आनंदम द सेंटर फॉर हैपिनेस का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. IIM जम्मू कश्मीर

64. किस देश के 'सशस्त्र बल प्रमुखों' ने अचानक इस्तीफा दिया है ?
Ans. ब्राजील

65. भारत और अमेरिका ने किस संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया है ?
Ans. वज्र प्रहार

66. केंद्र सरकार ने स्क्रैप सर्टिफिकेट जमा करने पर नए वाहन की खरीद पर कर में कितने प्रतिशत की रियायत दी है ?
Ans. 25 प्रतिशत

 Best Hindi GK Book to buy : CLICK HERE 👇

Lucent's Samanya Gyan (Hindi) 

Samanya Gayanan- GK In Hindi Medium Book

67. महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. खजुराहो

68. ISSF शूटिंग विश्वकप 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans. भारत

69. कहाँ ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है ?
Ans. जम्मू और कश्मीर

70. किस देश के प्रधानमंत्री इगोर माटोविक ने इस्तीफा दिया है ?
Ans. स्लोवाकिया

71. उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने किस शहर को पुलिस आयुक्तालय में बदलने की है ?
Ans. कानपुर , वाराणसी

72. भारत कोरियाई मैत्री पार्क' का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. दिल्ली

73. किस देश ने शाहीन-1A मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
Ans. पाकिस्तान

74. महिंद्रा एंड महिन्द्रा का प्रबंध निदेशक और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अनीश शाह

75. टीबी मुक्त भारत के प्रयास के तहत आदिवासी टीबी पहल की शुरुआत किसने की है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन सिंह

76. भारत के पैराएथलीट सिंहराज ने 2021 पैरा निशाने बाजी विश्वकप में कौनसा पदक जीता है ?
Ans. स्वर्ण पदक

77. किस देश के ली जी जिया ने आल इंग्लैंड बैडमिन्टन चैम्पियनशिप जीती है ?
Ans. मलेशिया

78. हाल ही में ग्राम उजाला योजना' की शुरुआत किसने की है ?
Ans. आर के सिंह

79. हाल ही में 'कैच द रेन अभियान' किसने शुरू किया है ?
Ans. नरेंद्र मोदी

80. हाल ही में किस IIM की निदेशक अंज सेठ ने इस्तीफा दिया है ?
Ans. कलकत्ता

* Previous - *भाग - 3*

* Download our official android app - CLICK HERE

For timely updates related to your query on Polity, International Polity, Indian Polity, GK, Trending Topics, Govt Job, UPSC, APSC - like us on Facebook or join our telegram channel & Subscribe our channel on Youtube. To Read more visit World_Polity. Thank You.... 

* Related more searches :

* GK Questions and Answers on Indian National Congress in Hindi 

* GK Questions and Answers on Freedom Struggle 

* 80 Important Articles of Constitution of India 

* Best Books of General Knowledge for Competitive Exams 

Post a Comment

0 Comments

close